एनसी क्लासिक की तैयारी कर रहा था, वहां विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लेता: सचिन यादव
Focus News 22 May 2025 0
नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) उभरते हुए भाला फेंक खिलाड़ी सचिन यादव शुक्रवार को होने वाले पहले एनसी क्लासिक के स्थगित होने से थोड़े निराश हैं क्योंकि उन्हें इस खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का फायदा उठाकर अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर करने की उम्मीद थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण प्रतियोगिता को स्थगित किए जाने से पहले सुपरस्टार और मेजबान नीरज चोपड़ा और यादव सहित कुल पांच भारतीयों को टूर्नामेंट के पहले सत्र में हिस्सा लेना था। बेंगलुरु में होने वाली इस प्रतियोगिता की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों और कोच्चि में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले 25 वर्षीय यादव ने कहा कि वह एनसी क्लासिक में मजबूत प्रदर्शन के साथ इस साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना चाहते थे।
यादव ने दक्षिण कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘‘मैं एनसी क्लासिक के लिए तैयारी कर रहा था। टूर्नामेंट में विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को हिस्सा लेना था और जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं तो आप बेहतर प्रदर्शन करते हैं। मैं एनसी क्लासिक के दौरान विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग स्तर को हासिल करने की उम्मीद कर रहा था, इसलिए मैं थोड़ा निराश हूं।’’
तोक्यो में 13 से 21 सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप का स्वत: क्वालीफाइंग स्तर 85.50 मीटर है। केवल दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाले नीरज ने विश्व चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है।
दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93.07 मीटर), 2016 ओलंपिक स्वर्ण विजेता जर्मनी के थॉमस रोहलर (निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93.90 मीटर), 2015 विश्व चैंपियन कीनिया के जूलियस येगो (निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 92.72 मीटर), अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जापान के जेनकी डीन (निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84.28 मीटर) को एनसी क्लासिक में हिस्सा लेना था। इस प्रतियोगिता में कुल 12 खिलाड़ियों को शिकरत करनी थी।
उत्तर प्रदेश के बागपत के पास खेकड़ा गांव के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले आने वाले यादव एशियाई चैंपियनशिप के रूप में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्हें नीरज के बाद पुरुषों की भाला फेंक में अगला बड़ा नाम माना जा रहा है।
यादव का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है 84.39 मीटर है और वह 27 से 31 मई तक गुमी में होने वाली महाद्वीपीय चैंपियनशिप में देश के लिए पदक के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
यादव ने कहा, ‘‘अगर मैं एनसी क्लासिक में भाग लेने के बाद दक्षिण कोरिया जाता तो यह बहुत आसान होता। अब मुझे दक्षिण कोरिया में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है। यही मेरा लक्ष्य है।’’
यादव को भाला फेंक से उनके पड़ोसी संदीप यादव ने परिचित कराया था जिन्होंने बाद में उन्हें नयी दिल्ली (जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एनसीओई में) में जाने-माने भाला फेंक कोच नवल सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। वह खेल कोटे के तहत 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए। संदीप भी उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं।
यादव ने कहा, ‘‘नवल सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इस मुकाम तक पहुंचूंगा। लेकिन संदीप भाई और गुरुजी (नवल सिंह) की वजह से ऐसा हुआ।’’
सितंबर-अक्टूबर में होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के अंदर नए ट्रैक और वार्म-अप एरिया के निर्माण से यादव को कुछ असुविधा हुई है क्योंकि उन्हें अभ्यास के लिए फरीदाबाद जाना पड़ा।
इससे यह सवाल भी उठता है कि दिल्ली में शीर्ष स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं बहुत कम हैं।
यादव ने कहा, ‘‘मैं एनसीओई से सप्ताह में तीन बार थ्रोइंग सत्र के लिए फरीदाबाद जा रहा हूं क्योंकि जेएलएन स्टेडियम के अंदर और वार्म-अप एरिया में नए ट्रैक बनाए जा रहे हैं। बाकी दिनों में मैं जेएलएन में एनसीओई में ही भार ट्रेनिंग, दौड़ना आदि जैसी नियमित चीजें करता हूं।’’
यह पूछे जाने पर कि उन्हें दिल्ली के अन्य स्थानों के बजाय फरीदाबाद क्यों जाना पड़ा तो उन्होंने कहा, ‘‘कुछ सुविधाओं (दिल्ली में) में हमें प्रवेश की अनुमति नहीं है। छत्रसाल स्टेडियम भी दूर हैं इसलिए मैं फरीदाबाद जाना पसंद करूंगा।’’
हालांकि खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि एथलीटों को होने वाली असुविधा लंबे समय तक नहीं रहेगी और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।
मंत्रालय के सूत्र ने कहा, ‘‘देश इतने बड़े (विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप) टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और हमें ट्रैक और सुविधाओं को अपग्रेड करना है। एथलीटों को होने वाली असुविधा कुछ दिनों या महीनों तक रहेगी। यह वापस सामान्य हो जाएगा और एथलीट जल्द ही जेएलएन स्टेडियम में प्रशिक्षण ले सकेंगे।’’