जीओसीएल को कोल इंडिया से मिला 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर

नयी दिल्ली,  जीओसीएल कॉरपोरेशन को विस्फोटकों की आपूर्ति करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) से 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

विस्फोटकों का उपयोग खनन क्षेत्रों में विस्फोट करने के लिए किया जाता है।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर अक्टूबर, 2023 से अक्टूबर, 2025 यानी दो साल में पूरा किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, “कोल इंडिया से मिले 766 करोड़ रुपये के ऑर्डर के तहत उसे विस्फोटकों की थोक में आपूर्ति करनी है।”


जीओसीएल कॉरपोरेशन खनन क्षेत्र की ढांचागत परियोजनाओं के लिए भी माल की आपूर्ति करती है।