भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अच्छे अवसर : विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप

0
Den Haag, juni 2024Caspar Veldkamp, minister van Buitenlandse Zaken

द हेग, 20 मई (भाषा) नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ अपने द्विपक्षीय सहयोग को अगले स्तर तक ले जाने के लिए शानदार अवसर देख रहा है और वह सुरक्षा तथा महत्वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत के साथ दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने के लिए तत्पर है।

वेल्डकैंप की यह टिप्पणी सोमवार को नीदरलैंड के दौरे पर आए अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात के बाद आई है। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति पर भी चर्चा की।

वेल्डकैंप ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ पिछले महीने भारत में मुलाकात के बाद मुझे डॉ. एस जयशंकर का हेग में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हमने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति और तनाव कम करने की दिशा में एक कदम के रूप में पाकिस्तान के साथ शत्रुता समाप्त करने पर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ तेजी से बदलती इस दुनिया में मैं द्विपक्षीय सहयोग को अगले स्तर तक ले जाने के महान अवसर देखता हूं। हम अपनी दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना के लिए तत्पर हैं, जिसमें सुरक्षा और महत्वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।’’

जयशंकर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में यहां आए हैं, वे डेनमार्क और जर्मनी भी जाएंगे। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की नीदरलैंड द्वारा की गई कड़ी निंदा और आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति को समर्थन देने की सराहना की।

जयशंकर ने वेल्डकैंप के साथ अपनी बैठक के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आज हेग में मेरी मेजबानी करने के लिए नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप का आभार। पहलगाम हमले की नीदरलैंड की ओर से की गई कड़ी निंदा और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने का समर्थन करने की सराहना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यूरोपीय संघ के साथ हमारी द्विपक्षीय साझेदारी और सहभागिता को गहरा करने पर व्यापक चर्चा हुई। बहुध्रुवीयता के युग में वैश्विक स्थिति पर चर्चा की।’’

जयशंकर ने नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स से भी मुलाकात की, जिन्होंने बैठक के बाद कहा, ‘‘ इस अशांत समय में भारत के साथ घनिष्ठ सहयोग पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। विदेश मंत्री जयशंकर का स्वागत करना सम्मान की बात है।’’

जयशंकर ने सोमवार को भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत और नीदरलैंड के बीच मजबूत संबंध बनाने में समुदाय के योगदान की सराहना करता हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *