मेलबर्न, 20 मई (एपी) ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने इस साल दूसरी बार मंगलवार को अपनी प्रमुख नीतिगत दर में कटौती की। एक चौथाई प्रतिशत की कटौती के साथ अब यह 3.85 प्रतिशत है।
ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को 4.1 प्रतिशत से घटाकर 3.85 प्रतिशत किया। अक्टूबर 2020 के बाद से फरवरी में पहली बार इसे 4.35 प्रतिशत से घटाया गया था।
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बनी हुई थी हालांकि पिछले सप्ताह अमेरिका और चीन के शुल्क वृद्धि को 90 दिन के लिए टालने पर सहमति बनने के बाद इसकी संभावना थोड़ी कम हो गई थीं।
बैंक मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत से तीन प्रतिशत के बीच के लक्ष्य दायरे की ओर ले जाने के लिए ब्याज दरों को समायोजित करता है।
मुद्रास्फीति भी पिछले तीन महीनों से 2.4 प्रतिशत पर स्थिर है। हालांकि अंतर्निहित आंकड़ा (जिसमें सबसे छोटे और सबसे बड़े मूल्य शामिल नहीं हैं) 2024 की अंतिम तिमाही में 3.2 प्रतिशत था।
जनवरी-मार्च में बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 4.0 प्रतिशत से बढ़कर 4.1 प्रतिशत हो गई, लेकिन यह अपेक्षाकृत कम बनी हुई है।
अर्थशास्त्रियों को डर है कि श्रमिकों की कमी से मुद्रास्फीति और बढ़ सकती है।