‘ट्रेन टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम करती प्रधानमंत्री की तस्वीर, सैनिकों का सम्मान’

0
1200-675-24203657-thumbnail-16x9-mmm-aspera

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) ट्रेन टिकटों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नायकों को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल सैनिकों की वीरता के सम्मान के लिए है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया है कि टिकटों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर का उपयोग करने के अलावा, सभी मंडल और जोन रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करके ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया है।

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम कर रहे हैं और इसकी सफलता का जश्न मना रहे हैं।”

कुमार से उन टिकटों के बारे में पूछा गया जिन पर प्रधानमंत्री मोदी को सलामी देते हुए दिखाया गया है और ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख है।

इस पर कुमार ने कहा, ‘‘देश भर के प्रमुख स्टेशनों को तिरंगे से खूबसूरती से सजाया गया था। कई डिवीजन में स्कूली बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिताओं में भाग लिया।’’

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली जैसे कुछ स्टेशनों पर बेंचों को न केवल वर्दी के रंग में रंगा गया है, बल्कि उन्हें विशेष रूप से सैन्यकर्मियों के लिए आरक्षित भी किया गया है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा, ‘‘हमने इन कंक्रीट बेंच पर ‘सैनिक सम्मान’ लिखा है, जिन्हें सैन्यकर्मियों के लिए आरक्षित किया गया है। प्रतीक्षालय में भी कई सीट हमारे बलों को समर्पित की गई हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *