अगर विजय शाह मेरी पार्टी में होते तो उन्हें हमेशा के लिए निष्कासित कर देता: चिराग पासवान

0
09_05_2024-27_03_2024-chirag_paswan_latest_news_23683722_142412608_1_23714137

पटना,  कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा नेता उनकी पार्टी में होते तो उन्हें ‘‘जीवन भर के लिए निष्कासित कर दिया जाता।’’

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। वह अपने गृह राज्य बिहार के दौरे पर हैं।

हाजीपुर से सांसद ने कहा, ‘‘हमें अपने सैन्यकर्मियों पर गर्व है। जो कोई भी उनकी तुलना आतंकवादियों से करता है, वह निंदा का पात्र है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति मेरी पार्टी में होता, तो उसे जीवन भर के लिए निष्कासित कर दिया जाता।’’

चिराग की पार्टी भाजपा की सहयोगी है।

शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘‘आतंकवादियों की बहन’’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया था।

हालांकि, भाजपा ने अभी तक शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जो दावा कर रहे हैं कि यह ‘‘जुबान फिसलने’’ के कारण हुआ।

मध्यप्रदेश के मंत्री को राजग सहयोगियों के साथ-साथ विरोधियों की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

उच्चतम न्यायालय ने भी इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई। न्यायालय ने कहा कि शाह के बयानों से ‘‘पूरा देश शर्मसार हुआ है’’। इसने साथ ही आदेश दिया कि इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी की जांच तीन सदस्यीय विशेष जांच दल द्वारा की जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *