नयी दिल्ली, इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने नवीकरणीय ऊर्जा प्रबंधन और ‘कंट्रोल’ सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में शोध एवं विकास परियोजनाओं पर मिलकर काम करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर के साथ समझौता किया है।
एलएंटडी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के बिजली पारेषण और वितरण कारोबार की डिजिटल ऊर्जा समाधान इकाई ने इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “यह पहल नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण और ‘कंट्रोल’ प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान और विकास को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग एवं अकादमिक जगत के सहयोग को बढ़ावा देगी।”
एलएंडटी का अत्याधुनिक स्मार्ट ग्रिड समाधान इस सहयोग के माध्यम से आईआईटी इंदौर के विद्यार्थियों के अनुभवों का लाभ लेगा।