नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी बिक्री बुकिंग 21.5 प्रतिशत बढ़ाकर 12,500 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने मजबूत मांग को भुनाने के लिए कई आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है।
निवेशक प्रस्तुति के अनुसार, गुरुग्राम स्थित कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बिक्री बुकिंग (प्री-सेल) के लिए 12,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है।
सिग्नेचर ग्लोबल ने कहा, ‘‘ कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में वित्त वर्ष 2025-26 में बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने की है। इसका लक्ष्य लंबी अवधि में इस वृद्धि को लगातार बनाए रखना है।’’
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 42 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 10,290 करोड़ रुपये रही।
सिग्नेचर ग्लोबल ने बृहस्पतिवार को बताया था, जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 61.12 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि कुल आय घटकर 570.43 करोड़ रुपये रह गई।
समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ कई गुना होकर 101.2 करोड़ रुपये रहा, वित्त वर्ष 2023-24 में यह 16.32 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की आय बढ़कर 2,637.99 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के प्रदर्शन पर सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 हमारे व्यवसाय संचालन के सभी पहलुओं में असाधारण रूप से सफल रहा है, जिसमें पूर्व-बिक्री, राजस्व, संग्रह और शुद्ध लाभ शामिल हैं। हमने वार्षिक लक्ष्यों को पार कर लिया है…’’
सिग्नेचर ग्लोबल देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।
कंपनी ने गुरुग्राम में कई आवासीय परियोजनाएं विकसित की हैं और कई वर्तमान में निर्माणाधीन हैं।