नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सिक्किम राज्य की स्थापना के 50 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को इसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का संक्षिप्त उल्लेख किया और कहा कि इस प्रदेश के एकीकरण से भारतीय गणतंत्र अत्यधिक समृद्ध हुआ है।
सिक्किम 16 मई, 1975 को भारत के एक प्रदेश के रूप में अस्तित्व में आया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ” 36वां संविधान संशोधन विधेयक 23 अप्रैल, 1975 को लोकसभा द्वारा और इसके तीन दिन बाद राज्यसभा द्वारा पारित किया गया।”
उन्होंने कहा, “इसके बाद राष्ट्रपति की संतुति से 36वां संशोधन अधिनियमित किया गया और 16 मई, 1975 को यानी आज से ठीक पचास साल पहले सिक्किम भारत का 22वां राज्य बन गया। संविधान के अनुच्छेद 371-एफ में इसके और इसके लोगों के लिए विशेष प्रावधान शामिल थे।”
उन्होंने कहा कि सिक्किम के एकीकरण से भारतीय गणतंत्र अत्यधिक समृद्ध हुआ है और राज्य के खाते में कई प्रभावशाली उपलब्धियाँ भी हैं।
रमेश ने उल्लेख किया कि पी.एन. धर की किताब ‘इंदिरा गांधी, द इमर्जेंसी एंड इंडियन डेमोक्रेसी’ में इस बात का सबसे अंदरूनी विवरण है कि विलय कैसे हुआ।