नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा करेंगे। यह स्टेशन पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाए गए केंद्रों में से एक था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी।
सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘‘नयी दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए रवाना हो रहा हूं। भुज वायुसेना स्टेशन पर हमारे साहसी वायु योद्धाओं से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।’’