मुख्यमंत्री मान ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर भेजा

e34r5676tre

चंडीगढ़, 27 अगस्त (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का बुधवार को दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने को कहा।

लगातार बारिश और नदियों में बाढ़ के कारण पंजाब के कई गांव और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।

मान ने गुरदासपुर की यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों से बातचीत की और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

मान ने कहा, ‘‘कई गांव ऐसे हैं जहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और कुछ लोग अपने घरों की छतों पर बैठे हैं।’’

उन्होंने पुष्टि की, ‘‘मैंने उपायुक्त से कहा है कि पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर लोगों की हर ज़रूरत के लिए उपलब्ध है, चाहे वह दूध हो, पानी हो या राशन। मैं अपनी कार का इस्तेमाल कर सकता हूं।’’

इस बीच, पंजाब के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना और राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर स्थानीय जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य चला रहा है।

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियों के साथ-साथ मौसमी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे बड़े पैमाने पर कृषि भूमि और गांव जलमग्न हो गए हैं।

पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।