श्रीनगर, 15 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के संबंध में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है।