कार्तिकेयन, राउत एशियाई ब्लिट्ज शतरंज में चौथे स्थान पर रहे

0
44TH CHESS OLYMPIAD MAMALLAPURAM KARTHIKEYAN MURALI (1)

अल ऐन (यूएई), ग्रैंडमास्टर मुरली कार्तिकेयन एशियाई व्यक्तिगत ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे, जबकि पद्मिनी राउत महिला वर्ग में इसे परिणाम को दोहराते हुए शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बनकर उभरीं।

रूस के 15 साल के ग्रैंडमास्टर इवान जेमल्यान्स्कीया ने ओपन वर्ग का खिताब जीता। वह हालांकि इस टूर्नामेंट में फिडे के झंडे तले खेल रहे थे। उन्होंने नौ में से आठ अंक हासिल किये।

ईरान के 15 साल के सिना मोहवेद 7.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

रूस के रुडिक मकरियन, कार्तिकेय और भारत के नीलाश साहा के नाम सात-सात अंक थे लेकिन मकरियान ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के बूते तीसरा जबकि कार्तिकेय ने चौथा और साहा ने पांचवां स्थान हासिल किया।

पूर्व ब्लिट्ज विश्व चैंपियन अलेक्जेंडर ग्रिसचुक और उनकी पत्नी तथा साथी ग्रैंडमास्टर कैटरीना लैगनो को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली थी। यह दोनों खिलाड़ी हालांकि अपने-अपने वर्गों में पोडियम स्थान (शीर्ष तीन में स्थान) हासिल करने में विफल रहे।

खेल के इस तेज प्रारूप में बेहतर खिलाड़ी माना जाने वाले ग्रैंड मास्टर निहाल सरीन इस स्पर्धा में भाग नहीं लेने का फैसला किया।

कजाकिस्तान की अलुआ नूरमन ने 7.5 अंकों के साथ रूस की वेलेंटिना गुनिना को पछाड़कर महिला वर्ग की चैंपियन बनी। चीन की युक्सिन सोंग ने बेहतर ट्राईब्रेक स्कोर के दम पर पद्मिनी से आगे रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *