
ऋतिक रोशन अब ‘कृष 4’ से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसकी अनाउंसमेंट उनके फिल्म मेकर पिता राकेश रोशन ने हाल ही में की। इस अनाउंसमेंट के बाद ‘कृष 4’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ चुकी है। इसके साथ ही लंबे वक्त से चल रही उन अटकलों को भी विराम लगा चुका है कि आखिर ‘कृष 4’ को कौन डायरेक्ट करेगा ?
कृष फ्रेंचाइज़ी ने ऋतिक रोशन को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक बना दिया। अब इस मच अवेटेड फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट ‘कृष 4’ की तैयारी शुरू चुकी है। यह फायनल हो चुका है कि ऋतिक रोशन न केवल इसमें सुपर हीरो के किरदार में नजर आएंगे बल्कि वहीं इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान भी संभालेंगे।
कृष फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2003 की फिल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी। जिसमें प्रीति जिंटा, ऋतिक रोशन, रेखा ने अहम किरदार निभाया था।
इसके 3 साल बाद फिल्म का स्पिन ऑफ सीक्वेंस ‘कृष’ रिलीज किया गया । जिसमें कृष का परिचय करवाया गया था। इस फिल्म में ऋतिक ने रोहित और कृष्णा (कृष) का डबल रोल निभाया था।
इसके 7 साल बाद 2013 में कृष फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘कृष 3’ रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही हर कोई ‘कृष 4’ का इंतजार कर रहा है। रोशन परिवार एक लंबे वक्त से इस पर काम शुरू करने के मूड़ में था। लेकिन राकेश रोशन की अस्वस्थता के कारण फिल्म का काम डिले होता गया।
ऐसे में ऋतिक ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को इस फिल्म के लिए प्रोडक्शन पार्टनर का काम सौंपा । लेकिन कुछ समय बाद ही खबर आई कि 700 करोड़ के मेगा बजट के कारण सिद्धार्थ आनंद के बैनर मार्फ्लिक्स फिल्म्स ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया ।
जब रोशन्स ने दूसरे स्टूडियो तलाशने शुरू किए तब बजट ज्यादा होने के कारण कोई स्टूडियो इस पर काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ। ऐसे में खबरें आने लगी कि फिल्म ठंडे बस्ते में जा चुकी है। लेकिन उन खबरों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राकेश रोशन ने कहा था कि फिल्म की अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी।
और अब ऋतिक रोशन के डायरेक्शन डेब्यू में इस फिल्म को शुरू करने की खबर आने पर फिल्मी दुनिया से जुड़ी अनेक सेलिब्रिटीज ने ऋतिक को शुभ कामनाएं दी हैं।
जाने माने फिल्म मेकर सुभाष घई ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है, ‘मुझे यकीन है कि ऋतिक एक निर्देशक के रूप में भी बेहतरीन काम करेंगे. मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा।’
ऋतिक रोशन ने इन शुभ कामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया करते हुए कहा है कि उनके होम प्रोडक्शन की कृष फ्रेंचाइजी ने दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन किया है। इसलिए अब इसके अगले चैप्टर को लेकर वह पहले से अधिक जिम्मेदारी महसूस कर रहे हैं। उन्हैं लगता है कि अपने फैंस और शुभ चिंतकों के शुभाशीष की बदौलत वे अपने इस विज़न को और ज्यादा ऊंचाइयों तक ले जा सकेंगे।
ऋतिक रोशन को उनकी मैग्नेटिक स्क्रीन प्रेजेंस और काम के प्रति डेडीकेशन के लिए जाना जाता है। साल 2000 में उन्होंने ‘फिल्म कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
10 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 347 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इतना ही नहीं उनकी इस फिल्म को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (2002) में शामिल किया गया था क्योंकि फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 92 अवॉर्डस अपने नाम किए थे। इस फिल्म के लिए ऋतिक को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर और फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू मिला था।
ऋतिक रोशन अपनी इस पहली ही फिल्म से रातोंरात बॉलीवुड सुपरस्टार बन गए। उनकी डांस स्किल, एक्टिंग और बॉडी सबकी चर्चाएं फैंस के बीच होने लगी थीं।
ऋतिक रोशन आखिरी बार दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर संग फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आए थे। जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी। उसके बाद से ही उनके फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे है।
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में ‘वॉर 2’ है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी अहम किरदार में नजर आएंगे।