हिंदी फिल्‍में करना चाहती हैं अनिता दाते-केळकर

0
Anita-Date-1

जी मराठी के बेहद पॉपुलर सीरियल ‘माझाया नवरयाची बायको’ (2016-2021) में राधिका गुरूनाथ सूबेदार का लीड रोल निभाने वाली एक्‍ट्रेस अनिता दाते-केळकर प्रसिद्ध मराठी फिल्‍म, टीवी और स्‍टेज एक्‍ट्रेस हैं जिन्होंने मराठी के इन तीनों ही मीडियम में अपनी पहचान स्‍थापित की है।

31 अक्‍टूबर, 1980 को महाराष्ट्र के नाशिक में पैदा हुई अनिता  ने नाशिक के एम आर शारदा कन्‍या विद्या मंदिर से अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे यूनिवर्सिटी के ललित कला केन्‍द्र से एम ए की डिग्री हासिल की है।

अनिता ने अपने करियर की शुरुआत नाटक ‘जस्‍ट हल्‍का फुल्‍का’ के जरिए थिएटर से की। इसके बाद उन्‍होंने ‘महासागर’ ‘नेकोपोलिस’ ‘ए भाई डोक नको खाऊ’ और ‘किरकोल नवरे’ जैसे अनेक मराठी नाटकों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए हर किसी का दिल जीत लिया।

थिएटर पृष्ठभूमि ने उनके अभिनय को निखारने में बड़ी भूमिका निभाई। उनके अंदर भरपूर आत्‍म विश्‍वास आ चुका था। ऐसे में 2008 में उन्‍होंने टेलीविजन और फिल्‍मों में एक साथ कदम रखा।

टेलीविजन पर अनिता  की शुरूआत ‘दार उघड़ न गड़े’ (2008) से हुई । उनके व्‍दारा अभिनीत पहली मराठी फिल्‍म ‘सानी चौघडे’ (2008) थी। राजीव पाटील व्‍दारा निर्दशित इस फिल्‍म में उन्‍होंने सीमा नाम की लड़की की छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका निभाई।

‘सानी चौघडे’ (2008) के अलावा अनिता ने ‘जोर लगा के हैया’ (2009), प्रकाश कुलकर्णी व्‍दारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कॉफी आणि बरंच काही’ (2015) और अभिजीत देशपांडे व्‍दारा निर्देशित बयोपिक फिल्‍म आणि… डॉ. काशिनाथ घाणेकर (2018) में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई।

आणि… डॉ. काशिनाथ घाणेकर (2018) के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री केटेगरी के लिए फिल्मफेयर (मराठी) अवॉर्ड मिला।

अनिता  को निपुण धर्माधिकारी  व्‍दारा निर्देशित बायोपिक फिल्‍म ‘मी वसंतराव’ (2022) के किरदार के लिए खूब तारीफ मिली।

लगभग एक दर्जन से अधिक फिल्‍मों के साथ साथ अनिता  ने  टीवी शो ‘दार उघड़ न गड़े’ (2008) के बाद दूसरे टीवी शो में काम करना जारी रखा।

टीवी शो ‘मंथन’ (2009), ‘बंदिनी’ (2010), ‘भाई भैया और ब्रदर’ (2012) ‘एक लग्‍ना ची तिसरी गोष्‍ठ’ (2013-2014) और ‘बाल वीर’ (2013) में अनिता  ने अहम भूमिका निभाई।

फिर अनिता  का वह टीवी सीरियल ‘माझ्या नवऱ्याची बायको’ (2016-2021) आया, जिसने एक एक्‍ट्रेस के तौर पर उन्‍हैं घर घर में लोकप्रिय बना दिया।  

पूरे पांच साल तक जी मराठी पर प्रसारित इस अत्‍यंत लोकप्रिय मराठी धारावाहिक में अनिता ने राधिका गुरुनाथ सूबेदार के किरदार में एक मजबूत, भावनात्मक और परिवार के प्रति समर्पित एक ऐसी पत्नी की छवि पेश की जो अपने पति गुरुनाथ के विश्वासघात के बावजूद अपनी गरिमा और आत्मसम्मान को बनाए रखती है।

इस किरदार को उन्‍होंने इतने संवेदनशील और प्रभावशाली तरीके से निभाया कि वे घर-घर में मशहूर हो गईं। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। उनकी जोड़ी गुरुनाथ और शनाया के साथ त्रिकोणीय कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा। उनका यह शो मराठी टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज में दर्ज हुआ।

अनिता  सचिन कुंदलकर व्‍दारा निर्देशित रानी मुखर्जी और पृथ्वीराज सुकुमारन हिंदी फिल्‍म ‘ऐय्या’ (2012) की एक छोटी भूमिका में नजर आ चुकी हैं। जो अनिता की एकमात्र हिंदी फिल्म है लेकिन वह और हिंदी फिल्‍में करना चाहती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *