जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं, सायरन बजे

0
blackout-in-jammu-234567_202505308540

जम्मू, 10 मई (भाषा) पाकिस्तान की ओर से सिलसिलेवार संदिग्ध ड्रोन हमले किए जाने के बीच जम्मू में शनिवार सुबह विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं और सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी एवं पुंछ के सीमावर्ती जिलों और जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर से भी गोलेबारी की सूचना है।

जम्मू और उधमपुर शहरों में सुबह करीब पांच बजे विस्फोट की तेज आवाजें सुनी गईं। अधिकारियों ने सीमा पार से फिर से ड्रोन हमले होने की पुष्टि की है जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार रात को उत्तर में जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लेकर दक्षिण में गुजरात के भुज तक अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘इनमें हथियारों से लैस संदिग्ध ड्रोन भी शामिल थे जो सैन्य और असैन्य प्रतिष्ठिनों को नुकसान पहुंचा सकते थे।’’

जिन स्थानों पर ड्रोन देखे गए उनमें जम्मू कश्मीर में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा और जम्मू, पंजाब में फिरोजपुर, पठानकोट और फाजिल्का, राजस्थान में जैसलमेर, लालगढ़ जटाना एवं बाड़मेर और गुजरात में भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं।

पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था।

जम्मू क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में रातभर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रुक-रुक कर पाकिस्तान की तरफ से भीषण गोलेबारी किए जाने की भी सूचना मिली।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी, पुंछ, सुरनकोट और नौशेरा कस्बों में गोले गिरे।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *