हम सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी

0
azsdet576yt

हैदराबाद, सात मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों से देश गौरवान्वित है और वह भारतीय सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक भारतीय नागरिक के रूप में, मैं अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा हूं। पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों से हम गौरवान्वित हैं।”

उन्होंने लिखा, “आइए, हम इसे राष्ट्रीय एकजुटता और एकता का क्षण बनाएं, और सभी एक स्वर में बोलें – जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर।”

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।

इस बीच, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर रेवंत रेड्डी दोपहर में हैदराबाद में मांड कंट्रोल सेंटर में सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन समीक्षा बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क को भी फोन कर दिल्ली से तुरंत हैदराबाद लौटने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को सतर्क रहने और हैदराबाद के रणनीतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाने की बात कही।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी आज शाम आयोजित होने वाले ‘मॉक ड्रिल’ की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे।

वहीं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने भी पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की बुधवार को सराहना की।

रामा राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “पीओके और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम।”

बीआरएस विधान परिषद सदस्य के. कविता ने भी पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हवाई हमलों का स्वागत किया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, “भारत माता की जय। जय हिंद ऑपरेशन सिंदूर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *