शरद पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, कहा- दुनिया को संदेश मिल गया

0
Sharad-Pawar-on-Operation-Sindoor

मुंबई, सात मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि आतंकी हमले के बाद कोई भी देश मूकदर्शक नहीं रह सकता और अब दुनिया में यह संदेश गया है कि ‘‘भारत आक्रामक है।’’

पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल था।

पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले महीने जम्मू कश्मीर में जो कुछ भी हुआ, उससे देश के लोगों में चिंता है। आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मार डाला। ऐसी स्थिति में कोई भी देश मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता।’’

पवार ने कहा, ‘‘इन आतंकवादी हमलों का जवाब देते समय सावधानी से कदम उठाना जरूरी था। ये सभी हमले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हैं, जिन्हें पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है।’’ उन्होंने कहा कि इन शिविरों में गोला-बारूद और हथियार भी रखे गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इन हवाई हमलों के बाद दुनिया में यह संदेश गया है कि भारत आक्रामक है।’’

पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बनाने के लिए सिंधु जल संधि को निलंबित करने जैसे हाल के फैसलों का बचाव करते हुए पवार ने कहा, ‘‘पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले के बाद कोई भी देश मूकदर्शक बना नहीं रह सकता। प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई न्यायोचित और उचित है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक उपयुक्त नाम था, क्योंकि पहलगाम हमले में कई महिलाओं ने अपने अपने पति को खो दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत इतने सारे लोगों की जान जाने की अनदेखी नहीं कर सकता। आतंकवादी संगठनों को यह बताने के लिए एक सख्त संदेश की आवश्यकता थी कि इस तरह की हरकतों का जवाब जरूर दिया जाएगा। भारत इस तरह से हमला करेगा कि नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना आतंकवादियों को बेअसर कर दिया जाए।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के बाद जहां देश में कुछ लोगों के मन में कश्मीरी लोगों के प्रति संदेह पैदा हो गया, वहीं कश्मीरी लोग खुद देश के समर्थन में खड़े हो गए और आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।

इससे पहले पवार ने ‘एक्स’ पर लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का ‘‘करारा जवाब’’ दिया।

वरिष्ठ राजनेता ने कहा, ‘‘पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर देश की संप्रभुता की रक्षा करने और अपने नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए भारतीय सैनिकों को बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है।’’

पवार ने पत्रकारों से यह भी कहा कि अब केंद्रीय नेतृत्व और सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि वे भारतीय वायुसेना के साथ मजबूती से खड़े हों।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान और अन्य प्रमुख वैश्विक शक्तियों जैसे देशों ने भारत को अपना समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एकमात्र चिंता चीन की है, जिसने अलग रुख अपनाया है। लेकिन भारत को अपनी संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है।’’

पाकिस्तान द्वारा जवाबी हमले की चेतावनी पर पवार ने अटकलों से परहेज किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे मामलों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, लेकिन भारत को सतर्क रहना चाहिए। पाकिस्तान अपनी ताकत की सीमाओं को जानता है और वह भारत की शक्ति से भी परिचित है।’’

भारतीय वायुसेना ने जिन स्थानों को निशाना बनाया, वे पूर्ण बुनियादी ढांचे से लैस, आतंकवादी प्रशिक्षण के ठिकाने थे।

पवार ने कहा, ‘‘वायुसेना ने नागरिकों को प्रभावित नहीं करने के लिए इन लक्ष्यों को सावधानीपूर्वक चुना।’’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के साथ है । उन्होंने एकजुट और सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *