सनराइजर्स हैदराबाद ने हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया

0
Sunrisers-Hyderabad-Sign-Harsh-Dubey-as-replacement-for-Smaran-Ravichandran-IPL-2025

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के शेष सत्र के लिए चोटिल होने के कारण बाहर होने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन के स्थान पर हरफनमौला हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है।

घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की तरफ से खेलने वाले दुबे को सनराइजर्स ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 16 टी20, 20 लिस्ट ए मैच और 18 प्रथम श्रेणी खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में 127 विकेट और 941 रन बनाए हैं।

इस साल की शुरुआत में, उन्हें रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 476 रन बनाए और 69 विकेट लिए।

कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज 21 वर्षीय स्मरण को पिछले महीने घायल एडम ज़म्पा की जगह टीम में शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *