नयी दिल्ली, चार मई (भाष) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के आम चुनाव में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की शानदार जीत पर रविवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ मिलकर काम करते रहने के लिए उत्साहित हैं।
वोंग के दल पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को सिंगापुर के आम चुनाव में 97 संसदीय सीट में से 87 सीट हासिल कर भारी जीत दर्ज की। वह सिंगापुर में फिर से सत्ता संभालेंगे।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लॉरेंस वोंग, आम चुनावों में शानदार जीत पर आपको हार्दिक बधाई। भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत और बहुआयामी साझेदारी है जो लोगों के आपसी घनिष्ठ संबंधों पर आधारित है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के वास्ते अपने सिंगापुरी समकक्ष के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।