आज के समय में अखबार प्रत्येक शिक्षित परिवार के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है। हर सुबह देश.विदेश के खट्टे.मीठेए कड़वे समाचारों से अवगत कराने वाले समाचार पत्र जहां रोज हमारी जानकारी बढ़ाते हैंए वहीं लोग अखबार को पढऩे के उपरांत प्रायरू फालतू समझकर स्टोर या अन्य उपेक्षित स्थान पर फैंक देते हैं और कुछ समय तक एकत्रित करने के बाद रद्दी वाले को बेच देते हैं।
यदि आप भी अखबारों को रद्दी समझकर फैंक देने के आदी हैंए तो इन बातों को ध्यान से पढिय़े। फिर निरूसन्देह आप अखबारों को बेकार समझने की भूल नहीं करेंगे। मकान की पुताई करवाने के बाद एक समस्या आ खड़ी होती है। हम जैसे ही किसी खूंटी या हैंगर पर सजे गये कपड़ों को पहनने के लिए उतारते हैंए तो पता चलता है कि उन पर सफेदी के निशान लग गये हैं। कपड़ों को सदैव अलमारी में टांगना व्यावहारिक दृष्टि से संभव नहीं होता। फिर जिन घरों में आलमारियां हैं ही नहींए वहां यह समस्या और अधिक परेशान करती है। इन समस्या से आसानी से छुटकारा दिलाने के लिए ये अखबार सहर्ष तैयार है। बसए कुछ छोटी कीलें तथा एक हथौड़ी लीजिये और एक.दो अखबारों को खूंटियों के नीचे उतने स्थान पर लगा दीजियेए जहां तक कपड़े लटकते हैंए समस्या हल हो जायेगी और पुताई भी खराब होने से बची रहेगी।
रद्दी अखबारों को किताबोंए कापियों की जिल्दों पर चढ़ाइये और उन्हें खराब होने से बचाइये। ड्राइंग रूम में बिछा आपका कीमती गलीचा प्रायरू फर्श की नमी सोखता रहता हैए जिससे उसके शीघ्र खराब होने की संभावना रहती है। ऐसा बरसात के दिनों में अक्सर होता है। यदि आप कालीन के नीचे अखबारों की चार.पांच तह बिछा देंए तो वह सीलन से बचा रहेगाए क्योंकि अखबार नमी को सोख लेंगे। हांए समय.समय पर अखबारों को धूप में डालकर सुखाते रहें।
पानी में भिगाये गये अखबार के टुकड़ों द्वारा ब्लीचिंग पाउडर की सहायता से शीशे एवं लैम्प की चिमनियां आदि आसानी से साफ की जा सकती हैं। बर्तनों पर से चिकनाई हटानेए जमीन पर फैली किसी वस्तु को साफ करने एवं हाथ आदि पौंछने के लिए रद्दी अखबारों का उपयोग करें। देखा कितने उपयोगी होते हैं रद्दी अखबार।