नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद पी संदोष कुमार ने बुधवार को कहा कि वह सीमा पार आतंकवाद से निपटने में सरकार के साथ खड़े हैं।
हालांकि, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि युद्ध कोई समाधान नहीं हो सकता।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा था कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की “पूरी अभियानगत छूट” है।
प्रधानमंत्री के बयान के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘हम सीमा पार आतंक से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ खड़े हैं। हमने पूर्ण समर्थन भी दिया है और इसके अलावा, हमने (पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए) संसद के एक विशेष सत्र की मांग की है।’’
उन्होंने कहा कि आतंकी हमले का इस्तेमाल समाज को बांटने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता ने कहा, ‘‘समाज को विभाजित करने के लिए इस मुद्दे का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। हमारे देश में कई तत्व हैं जो इस पहलगाम घटना के बाद समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।’’