चंडीगढ़, 28 अप्रैल (भाषा) वायुसेना मार्शल अर्जन सिंह स्मारक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन यहां 29 अप्रैल से छह मई तक होगा जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी।
‘एयर मार्शल’ एस शिवकुमार ने सोमवार को बताया कि बांग्लादेश की वायु सेना हॉकी टीम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 12 टीमों में से एक होगी।
इसमें भाग लेने वाली अन्य टीमों में भारतीय वायु सेना, चंडीगढ़ एकादश, पंजाब एवं सिंध बैंक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेना एकादश, भारतीय नौसेना, भारतीय रेलवे और रेल कोच फैक्ट्री शामिल हैं।
टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख रुपये मिलेंगे। प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को 10,000 रुपये तथा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
मैच यहां वायु सेना के 3 बेस रिपेयर डिपो स्थिति रघबीर सिंह भोला हॉकी मैदान पर लीग और नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे।
महान दिवंगत वायु सेना मार्शल अर्जन सिंह की स्मृति में वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड वर्ष 2018 से 3 बीआरडी, वायु सेना स्टेशन चंडीगढ़ में इस प्रतिष्ठित हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।
शिवकुमार ने कहा, ‘‘भारतीय हॉकी परिदृश्य में इस टूर्नामेंट का काफी महत्व है। हॉकी को सभी स्तरों पर प्रोत्साहित करने के लिए वायुसेना खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा पहल की जा रही है। इसके साथ ही इस आयोजन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।’’