मैक्सिको सिटी, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी अंतिम दौर में दो ओवर 73 का कार्ड खेल कर एलआईवी गोल्फ मैक्सिको सिटी में संयुक्त 22वें स्थान पर रहे।
लाहिड़ी ने इससे पहले 68 और 71 का कार्ड खेला था।
जोआकिन नीमैन ने 65 का कार्ड खेल पहली बार अपने देश चिली से बाहर बड़ा खिताब जीता। शुरुआती दो दौर में 68 और 64 का कार्ड खेलने वाले इस खिलाड़ी का यह मौजूदा सत्र का तीसरा खिताब है।