पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से उत्पन्न स्थिति का आकलन कर रही सरकार : नायडू

0
red-bg.5964.Still1848

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि सरकार पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने से उत्पन्न स्थिति का आकलन कर रही है और विमानन सेवाओं के साथ, समाधान निकालने की दिशा में काम कर रही है।

पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते से भारतीय एयरलाइनों को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोक दिया है।

मंत्री ने कहा, ‘‘हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं… और विमानन कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं।’’

हवाई क्षेत्र के बंद होने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, विशेष रूप से उत्तर भारतीय शहरों से उड़ान भरने वाले विमानों के उड़ान घंटे लंबे हो रहे हैं और एयरलाइन की परिचालन लागत बढ़ रही है।

नायडू ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि मौजूदा स्थिति में, मंत्रालय यात्रियों के पहलुओं पर विचार कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *