वेटिकन, सिटी, 28 अप्रैल (एपी) वेटिकन ने सिस्टिन चैपल को बंद कर दिया है, जहां कार्डिनल अगले पोप का चुनाव के वास्ते आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए एकत्रित होंगे।
पोप फ्रांसिस का गत 21 अप्रैल को निधन हो गया और शनिवार को सेंट पीटर स्क्वायर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान विश्व के कई नेता और हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
नौ दिन की शोक की अवधि पूरी होने के बाद सम्मेलन शुरू होगा।
सिस्टिन चैपल को लाल परिधान पहने उच्च पादरियों के लिए तैयार किया जा रहा है, जो अगले पोप का चुनाव करने के लिए रोम के केंद्र में स्थित वेटिकन में एकत्रित होंगे।
जो आगंतुक रविवार को चैपल में प्रवेश करने में सफल रहे, उन्होंने खुद को भाग्यशाली माना, क्योंकि यह नहीं कहा जा सकता कि यह सम्मेलन कितने समय तक चलेगा और इस महत्वपूर्ण वेटिकन संग्रहालय में लोगों का प्रवेश कब तक बंद रहेगा।