मातृत्व एक ऐसी भावना है जिससे महिला को असीम संतुष्टि प्राप्त होती है। मां बनना हर महिला के गौरव को बढ़ा देता है। मां बनना न केवल महिला को स्मार्ट बना देता है बल्कि विषम परिस्थितियों में उसे साहस भी प्रदान करता है, ऐसा मानना है विशेषज्ञों का। द यूनिवर्सिटी ऑफ रिकमंड की न्यूरोसाइंटिस्ट क्रेग किन्सले ने चूहों पर एक शोध के दौरान पाया कि जिन माता चूहों के एक या एक से अधिक बच्चे थे, वे अन्य चूहों जिनके बच्चे नहीं थे, की तुलना में कम तनावग्रस्त पाई गई। जब उनके मस्तिष्क के फीयर सेंटर्स की जांच की गई तो उसमें कम एक्टिविटी पाई गई। यही नहीं, गर्भावस्था में उत्पन्न हुए हार्मोन मस्तिष्क के उन सेल्स का पोषण करते हैं जिनका संबंध स्मरण रखने से है। किन्सले का कहना है कि यह न केवल चूहों में बल्कि अन्य जानवरों व मनुष्य में भी हो सकता है। यह जानने के लिए अभी अन्य शोधों की जरूरत है।