
शादी का दिन हर युवती के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन वह बेहद खूबसूरत दिखना चाहती है क्योंकि वह उस दिन के लिए विशेष मेहमान होती है जिसे सभी चाव से देखते हैं पर शादी के दिन आप किसी से भी ढंग से नहीं मिल पातीं क्योंकि आपके पास इतना समय नहीं होता। इसलिए आप खास और नजदीकी रिश्तेदारों से ढंग से शादी के बाद ही मिल पाती हैं। सिर्फ शादी के दिन ही सौंदर्य नहीं दिखाना होता बल्कि शादी के बाद भी संुदर स्टाइलिश दिखना अनिवार्य है।
साड़ी में दिखें ग्लैमरस:-
शादी के कुछ दिन बाद तक साड़ी पहनें। आप टिशू, सिल्क, शिफान, क्रेप एवं जार्जेट वाले टैक्सचर की साडि़यां पहन सकती हैं। इसके साथ आप डिजाइनर ब्लाउज और शार्ट स्लीव्स ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। अगर हाइट कम हो तो साड़ी के साथ हाई हील या प्लेटफार्म हील के सैंडल पहनें।
स्टाइलिश ब्लाउज:-
एक सिंपल साड़ी को ग्रेेसफुल और स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लाउज बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बिकिनी ब्लाउज, बैकलेस ब्लाउज, चोली स्टाइल ब्लाउज आदि से आप साड़ी को सैक्सी लुक दे सकती हैं।
बैक टू सलवार कमीज:-
कुछ दिन साड़ी पहनने के बाद आप वापिस सूट पहनना पसंद करेंगी। आप हैवी वर्क वाला अनारकली सूट, पटियाला सलवार सूट, प्लाजोसूट, पजामी सूट या एथिनिक फैब्रिक वाले ब्राइट कलर के सूट पहन सकती हैं। इसके साथ आप लाइट मेकअप करें और ज्यादा ज्यूलरी न पहनें। आप बिना दुपट्टे वाले सूट या ब्रोकेट कुर्ती लैगिंग्स भी पहन सकती हैं।
वैस्टर्न आउटफिट:-
वैस्टर्न पहनने से पहले कलर्स का चुनाव अच्छे से करें। बोल्ड और ब्राइट क्लर्स पहनें जो रोमांस, फ्रैशनेस एवं फन दर्शाते हों एवं मूड ताजा रख सकें। फ्लोरल प्रिंट, हैरम पैंट्स के साथ टयूब टॉप इसके साथ चेन, हील्स और सनग्लासेस पहन कर निकलिये। आप शार्ट डेªस या नी-लैंथ स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं अगर आपके ससुराल वाले रजामंद हों नहीं तो लॉग स्कर्ट पहन सकती हैं।
नाइट वियर:-
नाइट वियर में आप फ्लोरल पिं्रट या पोलका डॉट जैसे स्टाइलिश गाउन पहन सकती हैं। आजकल नाइट वियर में इतनी विभिन्नता है कि इन्हें अपने कमरे में पहन कर ग्लैमरस लग सकती हैं। कैपरी वाले नाइट सूट, शार्टस वाले नाइटसूट, स्लीवलैस वाली नाइटी पहन सकती हैं।
ड्रेस के अनुसार पहनें ज्यूलरी:-
याद रहे कि अगर आपके कपड़े चमक वाले हैं तो आपकी ज्यूलरी सिंपल होनी चाहिए इसलिए अगर आप कलरफुल आउटफिट पहन रही हैं तो मैटल, गोल्ड या सिल्वर ज्यूलरी पहनें। ब्लैक डेªस के साथ स्वोरोस्की ब्रेस्लट पहनें और वेस्टर्न आउटफिट के साथ वुडन ज्यूलरी पहनें।
आफिस का पहला दिन:-
अक्सर देखा गया है कि शादी के बाद लड़कियां आफिस में बहुत संवर कर आती हैं, ऐसा न करें।
माना कि आपकी नई नई शादी हुई है लेकिन आपको आफिस के वातावरण के अनुसार चलना होगा। एक सोबर और कंफर्टेबल लुक के लिए आप शिफॉन या जॉर्जेट की हल्की एम्बायडरी वाली साड़ी पहनकर जा सकते हैं। उसके साथ हल्का मेकअप करके लाइट ज्यूलरी पहनें। एक दो दिन साड़ी पहनने के बाद आप सूट पहन कर जा सकती हैं। शुरू में थोड़ा हैवी सूट पहन सकती हैं। बीच बीच में बदलाव के लिए अगर आफिस में ऐसा वातावरण हो तो वेस्टर्न भी पहन सकती हैं।