श्रीलंका के राष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एकजुटता व्यक्त करने के लिए मोदी को फोन किया

0
1vafllg8_anura-kumara-dissanayake_625x300_22_September_24

कोलंबो, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि टेलीफोन पर बातचीत 15 मिनट तक हुई।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘दिसानायक ने श्रीलंका के आतंकवाद विरोधी रुख पर जोर दिया और क्षेत्रीय तनाव कम होने की उम्मीद जताई।’’

मंगलवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। मरने वालों में अधिकतर पर्यटक थे।

यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था।

इससे पहले, पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मोदी को पत्र लिखकर एकजुटता व्यक्त की थी।

इसके अलावा, श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने बुधवार को पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *