नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में सिर्फ एक विदेशी नागरिक था और वह नेपाल का है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले अधिकारियों ने एक सूची तैयार की थी, जिसमें उत्तराखंड के एक निवासी को संयुक्त अरब अमीरात का नागरिक दिखाया गया था।
हालांकि, बुधवार रात को सरकार ने पहली बार आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या की घोषणा की और कहा कि हमले में केवल एक विदेशी मारा गया है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारा गया है।