अक्करा (घाना), 24 अप्रैल (एपी) घाना के राष्ट्रपति ने देश के उच्चतम न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ जांच शुरू होने के कुछ दिनों बाद उन्हें निलंबित कर दिया है। सरकार ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति के इस चौंकाने वाले कदम से विपक्ष में रोष फैल गया। न्यायाधीश गर्ट्रूड टोरकोर्नू के निलंबन के बारे में घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा की घोषणा मंगलवार को एक प्रेस बयान में सामने आई, जिसमें कोई विवरण या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।
यह घोषणा तीन याचिकाओं के आधार पर टोरकोर्नू के खिलाफ प्रारंभिक जांच के बाद की गई है, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है।
घाना के 1992 के संविधान के बाद से यह पहला मौका है जब उच्च्तम न्यायालय के किसी मुख्य न्यायाधीश को निलंबित किया गया है।
संचार मंत्री के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले महामा ने पिछले साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद जनवरी में तीसरे कार्यकाल के लिए घाना के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
महामा ने देश के आर्थिक संकट के साथ-साथ भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से निपटने का संकल्प लिया है। वह इससे पहले जुलाई 2012 से जनवरी 2017 तक पद पर थे।
विपक्षी ‘न्यू पैट्रियटिक पार्टी’ के पदाधिकारी हेनरी नाना बोआके ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया पार्टी ने टोरकोर्नू के निलंबन की निंदा की है तथा इस फैसले का विरोध करने की धमकी दी है।