शेयर बाजार में सात दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 36.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

0
42kbp4mg_stock-market-generic-pixabay_625x300_30_October_22

नयी दिल्ली, शेयर बाजार में सात दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 36.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में आठ प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 520.90 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ। यह 18 दिसंबर के बाद इसका उच्चतम स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय यह 658.96 अंक तक चढ़ गया था।

बीएसई सेंसेक्स नौ अप्रैल से 6,269.34 अंक यानी 8.48 अंक चढ़ा है।

इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 36,65,542.83 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,47,876.05 करोड़ रुपये (5,040 अरब डॉलर) पहुंच गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *