श्रीनगर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर बुधवार को देशवासियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग इस घटना से व्यथित हैं और दुख की इस घड़ी में उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।
आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर बैसरन पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। यह हमला पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक था।
महबूबा के नेतृत्व में पीडीपी नेता एवं कार्यकर्ता श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए और वहां से विरोध मार्च की शुरुआत की।
मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां थान रखी थीं, जिन पर लिखा था-“यह हम सभी पर हमला है”, “निर्दोषों की हत्या आतंकवादी कृत्य है” और “निर्दोषों की हत्या बंद करो।”
यह मार्च श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक पर समाप्त हुआ।
प्रदर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में महबूबा ने कहा, “यह हमला सिर्फ मासूम पर्यटकों पर नहीं, बल्कि कश्मीरियत पर भी था।”
उन्होंने कहा, “मैं देशवासियों से कहना चाहती हूं कि हम शर्मिंदा हैं। कश्मीरियों का दिल दुखी है और हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ खड़े हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।”
पीडीपी प्रमुख ने कहा, “यह हम पर हमला था, हम इसकी निंदा करते हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गृह मंत्री यहां हैं और उन्हें इस हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाना चाहिए, ताकि उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।”
महबूबा ने कहा कि पर्यटक कश्मीर में अच्छा समय बिताने आते हैं और उन पर हमला “सबसे कायराना कृत्य” है।
उन्होंने कहा, “मैं देश के लोगों से कहना चाहती हूं कि हम शर्मिंदा हैं, कश्मीरी शर्मिंदा हैं। दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। हम चाहते हैं कि सरकार दोषियों को पकड़े, ताकि उन्हें कड़ी सजा मिले।”
यह पूछे जाने पर कि क्या यह हमला सुरक्षा चूक का नतीजा था, पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है।
उन्होंने कहा, “हमारा दिल दुखी है, लोगों का दिल टूट गया है। पूरा जम्मू-कश्मीर और देश शोक में है। मैं अपने देश के लोगों से माफी मांगना चाहती हूं।”