श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को बुधवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
इस घोषणा के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले से मैं बहुत स्तब्ध और व्यथित हूं। निर्दोष आम नागरिकों के खिलाफ इस बर्बर और मूर्खतापूर्ण क्रूर कृत्य का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी धनराशि प्रियजनों के जाने की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में जम्मू कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है।
मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की घोषणा की।
अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों के पार्थिव शरीर को सम्मानजनक तरीके से उनके घर पहुंचाने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हम आपके दुख में शामिल हैं और इस कठिन समय में आपके साथ खड़े हैं।’’
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें से अधिकतर पर्यटक थे। मृतकों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आतंकवाद हमारे संकल्प को कभी नहीं तोड़ पाएगा। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक इस बर्बरता में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में नहीं लाया जाता।’’