नेपल्स (अमेरिका), 23 अप्रैल (एपी) अपने जमाने के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी ने अपने आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों में से दो यूएस ओपन में जीते और अब वह इसी नाम से एक अलग तरह की रैकेट स्पर्धा में खेलते हुए नजर आएंगे।
अगासी ने फ्लशिंग मीडोज में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद 2006 में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया था। वह अगले सप्ताह नेपल्स, फ्लोरिडा में यूएस ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप में मिश्रित प्रो डिवीजन में किशोरी अन्ना लेह वाटर्स के साथ जोड़ी बनाकर प्रतिस्पर्धा करेंगे।
अगासी अगले सप्ताह 55 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने 1994 और 1999 में टेनिस यूएस ओपन जीता था। वह उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने टेनिस में चारों ग्रैंड स्लैम जीतपर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा किया। उन्हें 2011 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
यह पहला अवसर होगा जबकि वह किसी पिकलबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।