कांग्रेस के पूर्व विधायक संग्राम थोपटे समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल

0
former-congress-mla-sangram-thopte-resigns-likely-to-join-bjp_4a0d70e5ed51d2cbd10375d23d32b48b

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे जिले के भोर तालुका से पूर्व कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने थोपटे का पार्टी में स्वागत किया।

पुणे जिले के भोर निर्वाचन क्षेत्र का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके थोपटे को 2024 के विधानसभा चुनावों में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार शंकर मांडेकर ने हराया था।

संग्राम थोपटे का परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। थोपटे पार्टी के दिग्गज नेता अनंतराव थोपटे के बेटे हैं, जिन्होंने भोर सीट का छह बार प्रतिनिधित्व किया था और राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार के कट्टर प्रतिद्वंद्वी थे।

थोपटे ने पिछले सप्ताह पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने कहा, “मैं एक कट्टर कांग्रेसी था। मैंने पार्टी और महा विकास आघाडी के लिए काम किया। लेकिन मेरे काम और निष्ठा को मान्यता नहीं मिली। मेरे पिता और मैंने कांग्रेस की विचारधारा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए संघर्ष किया।”

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के वफादार थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में काम करती है, इसलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।

थोपटे ने कहा, “मैं फडणवीस को कई वर्षों से जानता हूं, लेकिन कभी इस रिश्ते का राजनीतिक फायदा नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *