रायपुर, 22 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 और 24 अप्रैल को मुंबई में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश की संभावनाओं और अधोसंरचना विकास के दृष्टिकोण को देशभर के उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के सामने रखेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय बुधवार और बृहस्पतिवार को मुंबई के गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित कपड़ा और इस्पात उद्योग के दो प्रमुख राष्ट्रीय आयोजनों में शामिल होंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश की संभावनाओं और अधोसंरचना विकास के दृष्टिकोण को देशभर के उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के सामने रखेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को सीएमएआई फेब शो में हिस्सा लेंगे। यह देश के वस्त्र उद्योग का प्रतिष्ठित आयोजन है, जिसे क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमएआई) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस शो में वस्त्र निर्माण, निर्यात और ब्रांडिंग से जुड़े दिग्गज हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री साय इस मौके पर छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में वस्त्र उद्योग के लिए उपलब्ध सुविधाओं और निवेश अवसरों की जानकारी देंगे। इस दौरान कुछ प्रमुख कंपनियों के साथ निवेश समझौते (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री साय इंडिया स्टील-2025 के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। साय इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति और इस्पात उद्योग के लिए राज्य में उपलब्ध अधोसंरचना और भविष्य की योजनाओं पर अपना उद्बोधन देंगे।
उन्होंने बताया कि इसी दिन छत्तीसगढ़ गोलमेज सम्मेलन का आयोजन भी होगा, जिसमें मुख्यमंत्री संभावित निवेशकों से सीधी बातचीत करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक में इस्पात उद्योग के लिए तैयार किए जा रहे विशेष औद्योगिक क्लस्टर्स, लॉजिस्टिक सहयोग, एकल खिड़की मंजूरी और श्रमिक नीति जैसे विषयों पर चर्चा होगी।