नयी दिल्ली, महिंद्रा समूह ने सोमवार को अपने विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में नेतृत्व स्तर पर फेरबदल की घोषणा की। इसमें हेमंत सिक्का को महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (एमएलएल) का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
सिक्का फिलहाल, कृषि उपकरण खंड के अध्यक्ष हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वर्तमान में वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा को कृषि उपकरण कारोबार (एफईबी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाएगा। वाहन प्रौद्योगिकी और उत्पाद विकास खंड के अध्यक्ष आर वेलुसामी को वाहन कारोबार (एबी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
एमएंडएम के समूह सीईओ और एमडी अनीश शाह ने कहा, “नेतृत्व में ये बदलाव सुनिश्चित करते हैं कि हमारे पास हमारे प्रमुख कारोबार खंडों के शीर्ष पर मजबूत नेतृत्व है। उनका अनुभव हमें महत्वपूर्ण वृद्धि को आगे बढ़ाने और हमारे ग्राहकों एवं शेयरधारकों के लिए अधिक मूल्य बनाने में सक्षम करेगा।”
सिक्का ने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण खंड (एफईएस) के अध्यक्ष के अपने वर्तमान पद से इस्तीफा दे दिया है, जो चार मई, 2025 से प्रभावी होगा।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (एमएलएल) के निदेशक मंडल ने सिक्का को एमडी और सीईओ नियुक्त किया है।
बयान में कहा गया है कि मौजूदा सीईओ राम स्वामीनाथन ने अन्य व्यावसायिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए पद छोड़ने का फैसला किया है।
बयान में कहा गया है कि नाकरा को कृषि उपकरण कारोबार (एफईबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। वह 1995 में एमएंडएम में शामिल हुए थे और उनके पास सफल पेशकश के साथ वाहन व्यवसाय में बदलाव लाने का एक मजबूत ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ है।