जयपुर, 21 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को अपने परिवार के साथ जयपुर में आमेर किले का दौरा करेंगे। वह यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका-भारत संबंधों पर भाषण भी देंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेंस सोमवार रात 9.30 बजे विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे और होटल रामबाग पैलेस में ठहरेंगे।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति मंगलवार सुबह नौ बजे अपनी पत्नी उषा वेंस, तीनों बच्चों और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमेर किला पहुंचेंगे तथा दोपहर तीन बजे आरआईसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार, वेंस बुधवार सुबह विशेष विमान से जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे। वह दोपहर में जयपुर लौटने के बाद सिटी पैलेस जाएंगे और बृहस्पतिवार सुबह अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पुरातत्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऐतिहासिक आमेर किले को आज दोपहर 12 बजे से अगले 24 घंटे के लिए आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है। यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है।
अधिकारी के मुताबिक, वेंस का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी शैली में किया जाएगा और इस बाबत आमेर के पास हाथी गांव में दो हाथियों को तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि किले की यात्रा के दौरान कई विशिष्ट व्यवस्थाओं पर विचार किया जा रहा है और अमेरिकी सुरक्षा टीम से मंजूरी मिलने के बाद इन्हें लागू किया जाएगा।
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वेंस की जयपुर यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को एक बैठक के दौरान वेंस की जयपुर यात्रा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया था और संबंधित अधिकारियों को इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया था।
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जयपुर के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में शामिल आमेर किला मुख्य शहर से लगभग 11 किलोमीटर दूर एक छोटी-सी पहाड़ी पर स्थित है। किला चार मुख्य खंडों में विभाजित है, जिनके अपने प्रांगण हैं।
वेंस जयपुर प्रवास के दौरान रामबाग पैलेस होटल में ठहरेंगे, जो इतिहास और विलासिता का अद्भुत मिश्रण है। संगमरमर की नक्काशीदार जाली, बलुआ पत्थर की रेलिंग और हरे-भरे मुगल उद्यानों से सुसज्जित रामबाग पैलेस कभी शाही गेस्ट हाउस और शिकारगाह हुआ करता था। इसमें स्थित रेस्तरां ‘सुवर्ण महल’ में शाही भारतीय व्यंजन परोसे जाते हैं। रामबाग पैलेस में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां ठहर चुकी हैं।