विश्व आर्थिक मंच के न्यासी बोर्ड के चेयरपर्सन पद से क्लॉस श्वाब ने दिया इस्तीफा

0
UAE-GOVERNMENTS-SUMMIT-9_1743735261332_1743735276648

नयी दिल्ली/जिनेवा, 21 अप्रैल (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के संस्थापक क्लॉस श्वाब ने तत्काल प्रभाव से न्यासी बोर्ड के चेयरपर्सन और सदस्य के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है। डब्ल्यूईएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

श्वाब जिनेवा स्थित संगठन डब्ल्यूईएफ के पर्याय बन गये थे। वह मंच के 55 साल पहले गठन होने के समय से इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

बयान के अनुसार, श्वाब ने बोर्ड को सूचित किया, ‘‘…अपने 88वें वर्ष में प्रवेश करते हुए, मैंने तत्काल प्रभाव से न्यासी बोर्ड के चेयरपर्सन और सदस्य के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है।’’

रविवार को निदेशक मंडल की असाधारण बैठक में श्वाब के इस्तीफे पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन पीटर ब्रेबेक-लेटमैथे को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया।

जिनेवा स्थित संगठन डब्ल्यूईएफ ने बयान में कहा कि नये चेयरमैन के चयन के लिए खोज समिति भी बनायी गयी है।

सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए काम करने वाला विश्व आर्थिक मंच हर साल स्विट्जरलैंड के दावोस में अपनी प्रमुख वार्षिक बैठक आयोजित करता है। इसमें भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों के शीर्ष नेता, सरकारी प्रतिनिधि, नीति निर्माता और उद्योगपति भाग लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *