आईएएस अधिकारी के के पाठक मंत्रिमंडल सचिवालय के अतिरिक्त सचिव नियुक्त

0
image_750x415_60f0429015767

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार द्वारा नौकरशाही में वरिष्ठ स्तर पर शुक्रवार को किए बड़े बदलावों के तहत बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशव कुमार पाठक को मंत्रिमंडल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

वर्ष 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पाठक वर्तमान में बिहार राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष हैं।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संयुक्त सचिव के रिक्त पद को अस्थायी रूप से उन्नत करके मंत्रिमंडल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में पाठक की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

इसमें कहा गया कि उनके कैडर के ही 2000 बैच के आईएएस अधिकारी एन. सरवणा कुमार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

आदेश में कहा गया कि वरिष्ठ नौकरशाह भुवनेश कुमार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *