ओडिशा : बीजू पटनायक को उनकी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0
Biju-Patnaik-2

भुवनेश्वर, 17 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “महान जननेता, स्वतंत्रता सेनानी और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। शिक्षा और सशक्तीकरण के लिए उनका योगदान हमेशा सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा। वह स्वभिमानी और गौरवान्वित करने वाले ओड़िया थे।”

बीजू पटनायक के छोटे बेटे, ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता और पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक पार्क में दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की।

बीजू पटनायक को ओडिशा का गौरव बताते हुए नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओडिया के गौरव, महान हस्ती बीजू बाबू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनका निडर जीवन, अदम्य साहस करोड़ों ओड़िया लोगों के लिए प्रेरणा है। लोगों के साथ रहने और लोगों के लिए काम करने का उन्होंने जो मंत्र दिया है वह हमें ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोगों की सेवा करने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

बीजू जनता दल (बीजद) समन्वय समिति के अध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में कई बीजद नेता श्री लिंगराज मंदिर के पास स्थित बिंदु सागर जलाशय में दिवंगत नेता के लिए आयोजित ‘तिल तर्पण’ अनुष्ठान में शामिल हुए।

विपक्षी क्षेत्रीय पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने शंख भवन में तिरोधन दिवस (पुण्यतिथि) कार्यक्रम का आयोजन किया। बीजद का नाम बीजू पटनायक के नाम पर रखा गया है।

मिश्रा ने कहा कि बीजद नेता और बीजू पटनायक के अनुयायी, राज्य के सभी जिलों में उनकी स्मृति में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

बीजू पटनायक का जन्म पांच मार्च, 1916 को ओडिशा के कटक में हुआ था।

वह दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने, पहली बार 1961 से 1963 तक और दूसरी बार 1990 से 1995 तक।

वह केंद्रीय इस्पात, खान और कोयला मंत्री भी रहे। वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कई बार जेल गए।

बीजू पटनायक चार बार लोकसभा, एक बार राज्यसभा और सात बार ओडिशा विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। उन्होंने 17 अप्रैल, 1997 को नयी दिल्ली में अंतिम श्वांस ली।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और उपमुख्यमंत्री के वी सिंह देव, उपमुख्यमंत्री प्रवाती पारिदा और अन्य वरिष्ठ बीजद नेताओं ने विधानसभा परिसर में बीजू पटनायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने कहा कि बीजू पटनायक भारत के राजनीतिक इतिहास में एक खास स्थान रखते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद ओडिशा के विकास में उनका योगदान अद्वितीय है।

पाढ़ी ने कहा, “आज हमने उन्हें विधानसभा में श्रद्धांजलि दी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *