नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक 250 पेटेंट और 148 डिजाइन आवेदन दाखिल किए हैं।
मुंबई स्थित मोटर वाहन प्रमुख की ओर से जारी बयान के अनुसार, इनमें उत्पाद व प्रक्रिया नवाचारों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जो संपर्क, विद्युतीकरण, स्थिरता व सुरक्षा (सीईएसएस) जैसे प्रमुख ‘ऑटोमोटिव मेगाट्रेंड’ के साथ-साथ हाइड्रोजन आधारित वाहनों और ईंधन सेल जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ संरेखित है।
कंपनी ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 में उसने 81 ‘कॉपीराइट’ आवेदन भी दायर किए तथा 68 पेटेंट अनुदान प्राप्त किए, जिससे उसके कुल स्वीकृत पेटेंट की संख्या 918 हो गई।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी राजेंद्र पेटकर ने कहा, ‘‘ अग्रणी प्रौद्योगिकियों के बढ़ते खंड के साथ हम अत्याधुनिक समाधानों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’