नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राजील में एक प्रसंस्करण संयंत्र का बृहस्पतिवार को दौरा किया और कहा कि भारत तथा ब्राजील सोयाबीन उत्पादन व प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।
भारत को सोयाबीन तेल का ब्राजील प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।
चौहान ने बयान में कहा, ‘‘ भारत न केवल सोयाबीन उत्पादन बढ़ाने में, बल्कि प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी ब्राजील के साथ मिलकर काम कर सकता है।’’
कृषि मंत्री ब्रिक्स देशों के 15वीं कृषि मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील की यात्रा पर हैं।
चौहान ने भारत में सोयाबीन प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर वहां चर्चा की।
मंत्री ने ब्राजील में टमाटर तथा मक्का (मकई) के खेतों का भी दौरा किया और किसानों द्वारा अपनाए गए कृषि मशीनीकरण व सिंचाई के नवीनतम तरीकों को देखा।
उन्होंने पाया कि भारतीय किसान भी इन तरीकों से लाभ उठा सकते हैं।
चौहान ने भारतीय कृषि एवं व्यापार तथा प्रौद्योगिकी को एक-दूसरे तक पहुंचाने के वास्ते सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित भी किया।