कॉप के किरदार में नजर आएंगी अदा शर्मा

0
adah-sharma

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (2023) और ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ (2024) के बाद हाल ही में अदा शर्मा की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ (2025) रिलीज हुई। यह महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक पीरियड फिल्म है।

इस फिल्म में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह और ईशा देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्‍म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्‍ट किया है जिन्होंने अदा की डेब्यू फिल्म ‘1920’ (2008) को भी डायरेक्ट किया था।

‘तुमको मेरी कसम’ (2025) के बाद अब अदा शर्मा तीन हिंदी और दो साउथ फिल्म्स कर रही हैं। फिल्‍म ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ में वह एक कॉप के किरदार में नजर आएंगी।

ये फिल्म ‘ब्लू व्हेल ऐप’ पर बेस्ड है जिसमें श्रेयस तलपड़े और नंदिनी रैटली भी दिखाई देंगे। वह अपनी अपकमिंग फिल्‍मों को लेकर इन दिनों खासी उत्‍साहित हैं।    

महज 16 साल की उम्र में फिल्‍म ‘1920’ (2008) से अदा शर्मा ने बॉलीवुड में एंट्री ली। फिल्‍म अच्‍छी खासी हिट रही लेकिन उसके बाद फिर उनकी अन्‍य हिंदी फिल्म चली नहीं।

तब उन्होंने साउथ जाकर ’हार्ट अटैक’ (2014), ’सत्यमूर्ति’ (2015), ’सुब्रमण्यम फॉर सेल’ (2015), ’राणा विक्रमा’ (2015), ’गारम’ (2016), ’कशनम’ (2016), ’इधु नम्मा आलु’ (2016) और ’चार्ली चैपलिन’ (2018) जैसी तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्‍में कीं।

साउथ की फिल्मों में अदा शर्मा को अच्छी खासी लोकप्रियता मिली। वहां दर्शक उनकी खूबसूरती के दीवाने हुए जा रहे थे। उन्हें साउथ की टॉप 5 एक्ट्रेसों में शुमार किया जाने लगा।

दूसरी तरफ अदा शर्मा ने  ’फिर’ (2011) ’हम हैं राही कार के’ (2013), ’हंसी तो फंसी’ (2014) ’जग्गा जासूस’ (2017), ’कमांडो 2’ (2017) जैसी हिंदी फिल्में भी कीं। लेकिन यहां वह सैकंड लीड रोल से आगे नहीं बढ पा रही थीं।  

फिर अचानक साल 2023 में अदा शर्मा की फिल्‍म ‘द केरला स्टोरी’ (2023) आई और इसने उनके करियर की दिशा और दशा सब कुछ बदलकर रख दिया। ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।  इस फिल्‍म से अदा शर्मा को को न केवल इंडस्ट्री में पहचान मिली बल्कि वह रातों रात स्टार भी बन गई।

‘द केरला स्टोरी’ (2023) के बाद अदा शर्मा पिछले साल प्रदर्शित ‘बस्‍तर: द नक्‍सलाइट स्‍टोरी’ (2024) में नजर आईं लेकिन उनकी यह फिल्‍म ‘द केरला स्टोरी’ (2023) की तरह कामयाब नहीं हो सकी।

पिछले साल ‘जी 5’ पर स्‍ट्रीम हुई फिल्‍म ‘सनफ्लावर’ (2024) में अदा शर्मा बार डांसर रोजी मेहता के रोल में नजर आई। इस किरदार में उनकी बॉडी लैंग्वेज और डॉयलोग्‍स के बीच जबर्दस्‍त तालमेल देखने को मिला।  इस डार्क-ह्यूमर सीरीज को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अदा शर्मा के किरदार को काफी पसंद किया गया।    

‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज हुई अभिरूप घोष व्‍दारा डायरेक्‍ट की गई लाइट लीगल कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ‘रीता सान्याल’ (2024) में अदा शर्मा ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो एक वकील है और रूप बदलने में माहिर है। गंभीर परिास्थितियों में भी उसका सैंस ऑफ ह्यूमर कमाल का नजर आता है। इस सीरीज के लिए भी अदा ने दर्शकों से खूब तारीफें बटोरीं।    

अदा शर्मा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा पश्चिम में मोंट ब्लैंक बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित 4बीएचके अपार्टमेंट किराए से लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *