नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डा 2024 में दुनिया के सबसे व्यस्त 10 हवाई अड्डों की सूची में नौंवे स्थान पर रहा।
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) वर्ल्ड द्वारा तैयार शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में अमेरिका का हार्टफिल्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीर्ष पर रहा, जिसने 2024 में 1,08,067,766 यात्रियों को संभाला।
दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अमेरिका का डलास फोर्ट वर्थ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्रमश : दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) नौवें स्थान पर है जिसने 2024 में 77,820,834 यात्रियों को संभाला। 2023 और 2019 की तुलना में हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में क्रमश : 7.8 प्रतिशत तथा 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आईजीआईए 2023 में दुनिया का दसवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डे रहा था।
एसीआई वर्ल्ड के अनुसार, जापान का हानेडा चौथे स्थान पर, लंदन का हीथ्रो पांचवे स्थान पर और अमेरिका का डेनवर छठे स्थान पर है।
तुर्किये का इस्तांबुल हवाई अड्डा और शिकागो का ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्रमश : सातवें और आठवें स्थान पर हैं।
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) एक व्यापार संघ है जिसके 830 सदस्य हैं।