चौहान 17 अप्रैल को ब्राजील में 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे

0
96c83d88-def3-4c67-a7f9-f079cd1c6cd3_img

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल को ब्राजील में आयोजित होने वाली 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ब्राजील यात्रा के दौरान चौहान कृषि और पशुधन मंत्री कार्लोस हेनरिक बाक्वेटा फावरो सहित प्रमुख ब्राजीलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

ये बैठकें कृषि, कृषि-प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और खाद्य सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और ब्राजील के बीच सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होंगी।

चौहान साओ पाउलो में प्रमुख ब्राजीलियाई कृषि कारोबार कंपनियों के अधिकारियों और ब्राजीलियाई वनस्पति तेल उद्योग संघ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे और कृषि मूल्य श्रृंखला में साझेदारी और निवेश के अवसरों की तलाश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *