मनमाने ढंग से शुल्क वृद्धि पर विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया: रेखा गुप्ता

0
Rekha-Gupta88

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि उन विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है जिनके विरूद्ध मनमाने ढंग से शुल्क वृद्धि की शिकायतें मिली हैं।

मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इन विद्यालयों से जवाब मांगा गया है, जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

यहां एक ‘जन संवाद’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को मॉडल टाउन के एक निजी विद्यालय के बारे में शिकायत मिली कि वह कथित तौर पर शुल्क बढ़ा रहा है और विद्यार्थियों को निष्कासित कर रहा है।

गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना को साझा करते हुए कहा, ‘‘आज मॉडल टाउन स्थित क्वीन मैरी स्कूल से जुड़ा मामला सामने आया, जहां अभिभावकों ने अनुचित शुल्क वसूली और विद्यार्थियों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत की।’’

उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और अधिकारियों को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसी भी स्कूल को फीस के लिए अभिभावकों को परेशान करने या विद्यार्थियों को गलत तरीके से निकालने का अधिकार नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों से निर्धारित नियमों और विनियमों का पालन करने की अपेक्षा की जाती है और किसी भी उल्लंघन के परिणामस्वरूप कार्रवाई की जाएगी।

गुप्ता ने कहा, ‘‘ हमारी नीति किसी भी तरह के अन्याय, शोषण या अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है – किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। हमारी प्रतिबद्धता स्पष्ट है कि हर बच्चा न्याय, सम्मान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हकदार है।’’

मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जिन स्कूलों के खिलाफ मनमानी शुल्क वृद्धि की शिकायतें मिली हैं, उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इन स्कूलों से जवाब देने को कहा गया है और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *