सिंगापुर, 15 अप्रैल (भाषा) सिंगापुर में संसद मंगलवार को भंग कर दी गई और अगला आम चुनाव तीन मई को होगा। अधिकारियों ने यहां घोषणा की।
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगारत्नम ने प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की सलाह पर संसद भंग कर दी। इससे सिंगापुर के 14वें आम चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया तथा नामांकन की तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के चुनाव विभाग ने कहा कि मतदान की तिथि तीन मई है।