नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बी आर आंबेडकर के सामने ‘‘मजबूरी में’’ झुकती है, लेकिन उनके आदर्शों को बरकरार रखने में विफल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल की इस टिप्पणी पर भाजपा की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में यहां आप मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अपनी पार्टी और सरकार चलाते समय बाबा साहब के रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं। आज कई पार्टियां और नेता उन्हें केवल दिखावे के लिए याद करते हैं, वे उनके आदर्शों का पालन नहीं करते। उदाहरण के लिए, कोई भी अन्य पार्टी शिक्षा को प्राथमिकता नहीं देती, जो उनके मूल सिद्धांतों में से एक था।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की भाजपा नीत सरकार सरकारी स्कूलों में पिछली आप सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को रोककर आंबेडकर के दृष्टिकोण के खिलाफ काम कर रही है।
केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘मुझे एक भाजपा शासित राज्य का नाम बताइए जहां शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ हो। पहले मैं सोचता था कि उनमें शिक्षा में सुधार करने की क्षमता नहीं है, लेकिन अब मुझे यकीन हो गया है कि वे ऐसा करना ही नहीं चाहते। वे मजबूरी में बाबा साहब के सामने झुकते हैं। वे उन्हें पसंद नहीं करते, क्योंकि उन्होंने सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के लिए लड़ाई लड़ी थी, जिसका कई लोगों ने विरोध किया था।’’
आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप बाबा साहब के आदर्शों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बिना कोई भेदभाव किए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समाज के सभी वर्गों के बीच एकता के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संविधान के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को अधिकार दिलाने का श्रेय आंबेडकर को दिया।
आतिशी ने कहा, ‘‘बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि…(उन्होंने) संविधान के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को स्वाभिमान, अधिकार और न्याय दिया। हम संविधान की ताकत से हर तानाशाही और जुल्म का मुकाबला करके इस देश के लिए बाबा साहब के सपनों को जरूर साकार करेंगे। जय भीम, जय संविधान।’’